राजनीति: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने की बस की सवारी
अमरावती, 12 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को शपथ ली। शपथ ग्रहण के अलावा प्रदेश से एक और अनोखी तस्वीर सामने आई, जहां डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क को बस में सफर करते देखा गया।
दरअसल, प्रदेश के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने खम्मम पुराने बस स्टैंड से जगन्नाथपुरम तक आरटीसी बस में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त आरटीसी बस यात्रा के अनुभव सहित विभिन्न मुद्दों पर जनता की राय मांगी।
बस में सफर करते हुए डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में उन्हें बस में सफर कर रही महिलाओं ने बात करते देखा जा सकता है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, रामदास आठवले समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jun 2024 9:00 PM IST