अपराध: रोहतक होटल में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज की आशंका
रोहतक, 16 जून (आईएएनएस)। नशे की ओवरडोज के कारण रोहतक के एक निजी होटल में ठहरे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव के पास से नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ।
दरअसल, जींद जिले के कालवा गांव का रहने वाला प्रदीप निजी कंपनी में काम करता था। वह शनिवार को रोहतक के नए बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में रात को ठहरा था। रविवार सुबह प्रदीप के रूम का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो प्रदीप का शव जमीन पर पड़ा मिला।
शव के पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया गया है। यह पूरा मामला जांच का विषय है, युवक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शुरुआती जांच के अनुसार नशे की ओवरडोज के कारण युवक की जान गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jun 2024 8:08 PM IST