बॉलीवुड: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं मशहूर गायिका अलका याग्निक
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड की दिग्गज गायिका अलका याग्निक इन दिनों अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वायरल अटैक के कारण उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ा है।
1990 के दशक की बॉलीवुड की सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि कुछ सप्ताह पहले एक फ्लाइट से उतरने के बाद मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूंं।
छह साल की उम्र में आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के लिए भजन गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली गायिका ने कहा कि इस घटना के कुछ हफ्तों बाद उन्होंने इसे स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई।
उन्होंने कहा, ''मैं अब अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों गायब हूं। मेरे डॉक्टरों ने इस वायरल हमले के कारण एक दुर्लभ संवेदी तंत्रिका श्रवण हानि के रूप में इस बीमारी का पता लगाया है।''
उन्होंने आगे कहा, “अचानक से इस बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से झकझोर दिया है। मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थना में याद रखें।”
याग्निक ने युवा गायकों और प्रशंसकों के लिए भी सावधानी बरतने को कहा है।
गायिका ने कहा, “अपने प्रशंसकों और युवा सहकर्मियों से मैं कहना चाहती हूं कि बहुत तेज संगीत और हेडफोन के संपर्क में आने से बचें।''
याग्निक ने आगे कहा, “आप सभी के प्यार और समर्थन के साथ, मैं अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने और जल्द ही वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। ऐसे समय में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
58 वर्षीय गायिका अपने मशहूर गानों जैसे 'एक दो तीन', 'चोली के पीछे', 'छम्मा छम्मा', 'खुश रहने को जरूरी', 'जय मां काली' और 'ये बंधन तो' के लिए जानी जाती हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jun 2024 5:48 PM IST