शिक्षा: युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीणा ने नीट में लीक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
जयपुर, 22 जून (आईएएनएस)। राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने नीट में लीक मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नीट वह परीक्षा होती है, जिससे देश का युवा डॉक्टर बनता है।
उन्होंने कहा कि जो धांधली की बात सामने आयी है, इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरकार को इस मामले में न्याय करना चाहिए।
अगर सरकार समय रहते कोई कदम नहीं उठाएगी तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। तुरंत सीबीआई जांच होनी चाहिए और परीक्षा दोबारा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास की पत्नी आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा का यूआरओ भर्ती परीक्षा लीक मामले में नाम आया था। उस समय आपने युवाओं को कोई जवाब नहीं दिया। आपको माफी मांगना चाहिए। भाजपा सरकार ने यूआरओ भर्ती परीक्षा पर कोई फैसला नहीं किया। भाजपा सरकार अपने वादे को पूरा करने में विफल साबित हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jun 2024 10:22 PM IST