अपराध: दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार
नोएडा, 24 जून (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी ग्रेजुएट हैं और पैसों की लालच में गाड़ियों को चुराकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक सूरज सिंह और हर्ष पांडेय उर्फ मौसम को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल और 3 स्कूटी बरामद की गई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गाड़ी चुराने के बाद उसे नोएडा के सेक्टर-8 में खंडहर में छुपा देते थे। पुलिस ने उसी जगह से चोरी की गाड़ियों को बरामद किया।
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में चोरी करते थे। गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों चोर ग्रेजुएट हैं। एक ने बीए और एक ने बीकॉम कर रखा है। दोनों मौज-मस्ती के लिए गाड़ियों की चोरी करते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2024 5:59 PM IST