राजनीति: भारतीय सेना ने झारखंड में इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का रखा प्रस्ताव

भारतीय सेना ने झारखंड में इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का रखा प्रस्ताव
भारतीय सेना ने झारखंड में पर्यावरण संरक्षण के मिशन के तहत इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का प्रस्ताव रखा है।

रांची, 25 जून (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने झारखंड में पर्यावरण संरक्षण के मिशन के तहत इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का प्रस्ताव रखा है।

भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने मंगलवार को सीएम चंपई सोरेन से झारखंड मंत्रालय में एक मुलाकात के दौरान यह प्रस्ताव रखा। सीएम चंपई सोरेन ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड सरकार इसमें हरसंभव सहयोग करेगी।

सेना की इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी में पूर्व सैनिक होते हैं, जो पर्यावरण के लिए कार्य करते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने कहा कि इस विशेष आर्मी का गठन होने से झारखंड में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सेना बड़े स्तर पर अपना योगदान कर सकेगी।

मुख्यमंत्री सोरेन ने सेना के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात के दौरान जाट रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट, पंजाब रेजीमेंट, सिख रेजीमेंट और मद्रास रेजीमेंट आदि की तर्ज पर झारखंड आदिवासी रेजीमेंट बनाने से संबंधित अपनी भावना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आदिवासी रेजीमेंट के गठन से देशभर के आदिवासियों को सेना में अलग पहचान भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना में झारखंड के आदिवासी युवा अपनी सेवा देते आ रहे हैं। फौज बहाली में यहां के आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हों, इस दिशा में सेना पहल करें। लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने भरोसा दिलाया कि स्थानीय जीओसी के माध्यम से आदिवासियों को सेना में बहाली के लिए प्रशिक्षण समेत अन्य सभी सहयोग किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने इस वर्ष जमशेदपुर में डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र पुरी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, कर्नल वीएस आडकर और मेजर जनरल एमपी सिंह भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jun 2024 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story