आपदा: उत्तराखंड में मानसून से पहले आपदा से निपटने की तैयारियां पूरी
देहरादून, 26 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मानसून सीजन से पहले राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग बड़ी ड्रिल आयोजित करने जा रहा है। राज्य के सभी बांध और बड़ी जल धारण क्षमता वाले 24 स्थलों की आपात स्थिति की जांच करने के लिए 6 जुलाई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
आपदा प्रबंधन के सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि मॉक ड्रिल मैदानी इलाकों में नाले की सफाई से लेकर पहाड़ पर बने बड़े डैम में आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल में देखा जाएगा कि सेंसर और सायरन सही से काम कर रहे हैं या नहीं। ध्यान दिया जाएगा कि बांध परियोजनाओं की एसओपी आपातकालीन स्थिति में कितनी उपयोगी होती है।
उन्होंने बताया कि कई स्तरों पर तैयारियां हो चुकी हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ भी तैयारियों की समीक्षा की गई है। लैंडस्लाइड और नदियों में बाढ़ की स्थिति को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी और मशीनों को तैनात किया जा रहा है। जीपीएस के जरिए जेसीबी के कार्य की निगरानी की जाएगी। सात जगहों पर एनडीआरएफ और 39 जगहों पर एसडीआरएफ तैनात हैं। सारे डैम अर्ली वॉर्निंग सिस्टम, सेंसर, सायरन स्थापित कर लिए गए हैं। उत्तराखंड में पहली बार ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया। उसका वीपीआई इंटीग्रेशन देहरादून सेंटर में भी होगा।
उन्होंने कहा कि धौलीगंगा बांध परियोजना के प्रतिनिधियों से धारचूला में 360 डिग्री के पांच किलोमीटर तक की रेंज वाला सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। यूपी इरिगेशन के नियंत्रणाधीन बांध और बैराजों में अर्ली वार्निंग सिस्टम नहीं लगाने पर सचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में टीएचडीसी के एजीएम एके सिंह ने बताया कि गाद जमा होने के कारण टिहरी बांध की जल भंडारण क्षमता 115 मिलियन घन मीटर तक घट गई है। यह पहले 2,615 मिलियन घन मीटर थी और वर्तमान में 2,500 मिलियन घन मीटर पर आ गई है।
उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिमालयी ग्लेशियरों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है, इसलिए इनका अध्ययन भी जरूरी है। ग्लेशियर झीलों के अध्ययन के लिए जल्द एक दल जा रहा है।
यूजेवीएनएल के अधिशासी निदेशक पंकज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सेटेलाइट फोन खरीद लिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jun 2024 7:11 PM IST