राष्ट्रीय: हरियाणा के पलवल में युवती से छेड़छाड़, बचाने आए लोगों से भी मारपीट
पलवल, 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पलवल के अलीगढ़ रोड पर दो युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं, बीच-बचाव करने आए लोगों से भी आरोपियों ने मारपीट की।
इस अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। मनचलों ने वीडियो बना रहे लोगों से भी झगड़ा किया। हालांकि, चोरी से बनाई गई एक वीडियो वायरल हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटों में एक आरोपी जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया, "मैं और मेरी बहन बाजार से खरीदारी करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आरोपी ने हमारे साथ बदतमीजी की। हमने विरोध किया तो उसने मुझे नाले में गिरा दिया और बहन को मारने लगा। जो लोग बीच-बचाव करने आए, उनसे भी गाली-गलौज और मारपीट की। उसके पास पिस्तौल और चाकू भी था। उसने बहन के सिर पर चाकू से वार भी किया।"
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रास्ते में जा रही युवतियों को बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मारी। इसके साथ ही मारपीट और बदतमीजी भी की। वीडियो सामने आने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को दबोच लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2024 9:41 PM IST