राजनीति: जग ज्योति दरबार में भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने टेका मत्था, महंत राजेंद्र पुरी का लिया आशीर्वाद
कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 13 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार सांसद बनने के बाद नवीन जिंदल अपने सहयोगियों के साथ जग ज्योति दरबार पहुंचे। उनका जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी उनके साथ थे। जग ज्योति दरबार में महंत राजेंद्र पुरी ने लोकसभा चुनावों में नवीन जिंदल की विजय की कामना के लिए भीषण गर्मी में कठोर अग्नि तपस्या की थी। सांसद ने मनोकामना पूर्ण होने पर उनका आभार व्यक्त किया।
महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने जग ज्योति दरबार धाम में आकर चुनाव में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जग ज्योति दरबार की संगत मौजूद रही।
उन्होंने आगे कहा कि कठोर अग्नि तपस्या का फल नवीन जिंदल को मिलने पर उन्हें संतोष है। सांसद ने जग ज्योति दरबार से जुड़े रहने एवं जनहित के कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया है। महंत ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल जैसे व्यक्ति की देश के हर लोकसभा क्षेत्र को जरूरत है जो देश के विकास एवं भारत माता के लिए कार्य करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 8:50 PM IST