अंतरराष्ट्रीय: सीपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने पर प्रस्ताव पारित
बीजिंग, 19 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन 15 से 18 जुलाई तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस पूर्णाधिवेशन का विचार है कि चीन अब चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण से चौतरफा तौर पर शक्तिशाली देश का निर्माण करने और राष्ट्रीय पुनरोत्थान का महान कार्य पूरा करने के कुंजीभूत चरण में दाखिल हुआ है।
सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने बल दिया कि सुधार और खुलेपन चीनी आधुनिकीकरण की सफलता तय करने वाला कुंजीभूत उपाय हैं। इस पूर्णाधिवेशन में चौतरफा सुधार गहराने और चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें व्यवस्थित रणनीतिक इंतजाम और ठोस कदम दोनों शामिल हैं।
इस प्रस्ताव में सुधार के व्यापक क्षेत्रों का उल्लेख किया गया। इसमें कहा गया कि उच्च स्तरीय समाजवादी अर्थव्यवस्था की स्थापना की जाएगी, उच्च गुणवत्ता वाले विकास की व्यवस्था संपूर्ण बनाई जाएगी, चौतरफा सृजन का समर्थक तंत्र स्थापित किया जाएगा, समग्र आर्थिक नियंत्रण व्यवस्था और शहरों व गांवों के मिश्रित विकास का तंत्र तथा उच्च स्तरीय खुलेपन का तंत्र संपूर्ण बनाया जाएगा।
इस प्रस्ताव में व्यापक सुधार और गहराने के लिए कई ठोस उपाय प्रस्तुत किए गए, जिनमें राष्ट्रीय एकतापूर्ण बाजार की स्थापना, विभिन्न स्थानों की वास्तविक स्थिति के मुताबिक नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति का विकास, सेवा उद्योग व्यवस्था का सुधार, व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन के लचीलेपन व सुरक्षा स्तर की उन्नति आदि विषय शामिल हैं।
इस प्रस्ताव में कहा गया कि वैदेशिक खुलापन चीनी आधुनिकीकरण का स्पष्ट चिन्ह है। इसमें कहा गया कि चीन के विशाल बाजार का लाभ उठाकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के विस्तार से अधिक ऊंचे स्तर वाली नई खुली अर्थव्यवस्था की स्थापना की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2024 9:30 PM IST