राजनीति: खड़गे के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर कांग्रेस अजय राय
लखनऊ, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लखनऊ कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया। बड़ी संख्या में पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खड़गे को बधाई देते हुए पार्टी में उनके योगदान की चर्चा की।
उन्होंने कहा "जब से मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की कमान संभाली है, पार्टी की प्रगति और उन्नति हो रही है। उनके नेतृत्व में हम आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
अन्य मुद्दों पर बात करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के सामने मालिक और काम करने वालों के नाम लिखने के आदेश को उन्होंने "गलत" बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी कांवड़ यात्रा हुई, लेकिन तब कहीं ये बातें सामने नही आईं। लोग एक-दूसरे की मदद करते थे, यह पूरी तरह से समाज के आपसी सौहार्द्र को खराब करने वाली बात है। यह आदेश वापस लेना चाहिए। अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार ऐसे फैसले लेती रहती है। बेरोजगारी और पेपर लीक समेत तमाम मुद्दों पर योगी सरकार विफल साबित हुई है।
रेल हादसे को लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी संसद के सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में इन मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा, "लगातार ट्रेन हादसे के मद्देनजर रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वह अपनी जिम्मेदारियों से भागना चाह रहे हैं। आम जनता इन सब बातों को समझ रही है। जिसकी जान जा रही है, केंद्र सरकार को उसकी कीमत समझनी चाहिए।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जन्मदिन की बधाई खड़गे जी! आपकी अथक सेवा और जनहित के प्रति समर्पण एक प्रेरणा है। आपके लिए ढेर सारा प्यार। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2024 4:41 PM IST