राजनीति: सीएम योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं मौलाना तौकीर रजा

सीएम योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं  मौलाना तौकीर रजा
बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं।

बरेली, 27 जुलाई आईएएनएस। बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं।

आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा, ''अगर कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो मैं यह समझता हूं कि योगी आदित्यनाथ राजधर्म का पालन कर रहे हैं और करते आए हैं। मैं बार-बार यह कहता हूं कि राजधर्म का पालन करना आपकी जिम्मेदारी है। आप हिंदू, मुसलमान, दलित सभी के मुख्यमंत्री हैं। आपको सभी के साथ बराबर का व्यवहार करना चाहिए।"

रजा ने कहा, कुछ बातों को छोड़ दिया जाए तो सीएम योगी का काम ठीक है। दिल्ली से जब उनकी लगाम कसी जाती है तो वो मुसलमानों की लगाम कसना शुरू कर देते हैं। यह उनकी मजबूरी है, लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है।

तौकीर रजा ने सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की सुगबुगाहट पर कहा कि ''यह उनका आंतरिक मामला है। इसमें हमारा बोलना मुनासिब नहीं। मेरा किसी से बैर नहीं है। मैं जद्दोजहद का आदमी हूं, संघर्ष का आदमी हूं और इंसाफ पसंद हूं।''

जब कांग्रेस ने नाइंसाफी की तब भी मैंने उनका विरोध किया। नाइंसाफी समाजवादियों ने भी की, मैंने उनका भी विरोध किया। जब जहां जिसकी सरकार होती है और नाइंसाफी होती है तो मैं उसकी मुखालफत करता हूं। भाजपा मेरा नुकसान कर ले मैं बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन देश और प्रदेश का नुकसान मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

मदरसों में धर्म के साथ विज्ञान जैसे विषय पढ़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि जब मदरसों में पाबंदी लग रही है, ताले लगाए जा रहे हैं तो ऐसे में बच्चों के ज्ञान-विज्ञान की बात कहां होगी। यूपी सरकार की बुलडोजर नीति पर उन्होंने कहा कि एक अपराधी की वजह से उसके पूरे घर पर बुलडोजर चला देना, अन्याय है।

उन्होंने आगे कहा कि ''मैं मुस्लिम धर्म की बात नहीं करता हूं, बल्कि पूरे देश की बात करता हूं। देश का हिस्सा, देश का एक पार्ट मुसलमान है। देश का हित अगर मेरा कत्ल हो जाने से होता है या अगर देश को फायदा पहुंचता है, तो मैं तैयार हूं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2024 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story