बॉलीवुड: शमा सिकंदर ने फ्रेंडशिप डे पर पति और दोस्तों संग मस्ती भरा वीडियो किया पोस्ट, फैंस की लूटी वाहवाही

शमा सिकंदर ने फ्रेंडशिप डे पर पति और दोस्तों संग मस्ती भरा वीडियो किया पोस्ट, फैंस की लूटी वाहवाही
टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा शमा सिकंदर ने 'फ्रेंडशिप डे' के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास वीडियो पोस्ट किया।

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा शमा सिकंदर ने 'फ्रेंडशिप डे' के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास वीडियो पोस्ट किया।

इस वीडियो में शमा पति जेम्स मिलिरॉन और दोस्तों संग पूल साइड पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी खुशी और दोस्तों संग बिताया गया खुशनुमा पल साफ झलक रहा है।

शमा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्यार, दोस्ती, बंधन और मस्ती से भरा एक वीकेंड। मेरे जन्मदिन के मौसम की एक बेहतरीन शुरुआत। सभी के लिए यह सिंह राशि का मौसम है और हैप्पी फ्रेंडशिप डे।"

उनके इस पोस्ट पर फैंस भरपूर प्यार और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने उन्हें 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे शमा' लिखकर शुभकामनाएं दीं, तो वहीं कई अन्य फैंस ने उनकी और उनके पति जेम्स की जोड़ी को बेहद खूबसूरत बताते हुए तारीफ की।

शमा ने 14 मार्च, 2022 को गोवा में बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी, जब जेम्स काम के सिलसिले में भारत आए थे। पहली ही मुलाकात में शमा और जेम्स एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।

एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने कहा था कि पहली मुलाकात में ही एहसास हो गया कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। हमारा साथ एक-दूसरे के लिए ही है।

इसके बाद शमा और जेम्स के प्यार का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों ने कुछ सालों बाद शादी कर ली।

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो शमा सिकंदर ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी। साल 2003-2005 तक वह टीवी शो 'यह मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार में नजर आईं। साल 2008 में शमा 'एक खिलाड़ी, एक हसीना' से टीवी रियलिटी शो का हिस्सा रहीं। उन्होंने 'मन', 'कुश्ती', 'परदेसी बाबू', 'शहीद-ए-आजम', 'ये मोहब्बत है' जैसी हिंदी फिल्में की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story