राष्ट्रीय: बदायूं राजकीय सम्मान के साथ शहीद मोहित कुमार राठौड़ को अंतिम विदाई, शहादत पर पिता को गर्व

बदायूं राजकीय सम्मान के साथ शहीद मोहित कुमार राठौड़ को अंतिम विदाई, शहादत पर पिता को गर्व
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के हमले में मोहित कुमार राठौड़ ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यूपी के बदायूं जिले में उनके पैतृक गांव सवानगर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। डीएम एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बदायूं , 28 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के हमले में मोहित कुमार राठौड़ ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यूपी के बदायूं जिले में उनके पैतृक गांव सवानगर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। डीएम एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद मोहित कुमार का शव जब तिरंगे में लिपटकर उनके गांव पहुंचा, तो परिजनों समेत पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। जाबांज जवान के प्रति लोगों का सम्मान और चेहरे पर गर्व का भाव था। सैनिक सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

जवान बेटे की शहादत से पिता नत्थू सिंह को गहरा सदमा लगा है। अंतिम संस्कार के दौरान वो कुछ बोलने की स्थिति में नजर नहीं आए, लेकिन देश के लिए जान न्योछावर करने के अपने बेटे के जज्बे से वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा की उनका बेटा वीरगति को प्राप्त हुआ है।

बता दें कि मोहित साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वो अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी तीन बहनें हैंं, और मां को देहांत पहले ही हो चुका था। मोहित की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी।

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बैट हमले को नाकाम कर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मोहित कुमार राठौड़ शहीद हो गए, जबकि मेजर समेत चार जवानों के घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story