शिक्षा: यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा काजल ने बेसमेंट लाइब्रेरी को बंद करने की उठाई मांग

यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा काजल ने बेसमेंट लाइब्रेरी को बंद करने की उठाई मांग
दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के मौत मामले में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के मौत मामले में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा काजल का कहना है कि मैं तीन साल से यहां रह रही हूं। घटना के लिए कोचिंग वाले को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जितनी भी लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही है, उसे बंद करना चाहिए। माता-पिता डरे हुए हैं। उनका कहना है कि या तो घर आ जाओ या रूम में रहकर पढ़ाई करो। एमसीडी के साथ कोचिंग संस्थान को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह सब लापरवाही के कारण हुआ है। डरावना सा माहौल हो गया है। सरकार को यहां के लिए कुछ करना चाहिए। कई छात्र यहां से जाने वाले हैं।

वहीं दिल्ली एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह का कहना है कि ये हादसा नहीं, हत्या है। अगर अधिकारी आप नेताओं की नहीं सुनते, तो नेताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में 15 साल भाजपा ने शासन किया लेकिन ऐसी घटना नहीं घटी। हमने इस दौरान अच्छी नियत से जनता की सेवा की और भगवान ने हमारा साथ दिया।आप की सोच चोरी करने की रही है। इन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया। इनकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान हो रही है। आज आप दिल्ली की किसी भी गली में चले जाइए, हर जगह जलभराव है। नैतिकता के आधार पर सीएम केजरीवाल और मेयर को इस्तीफे दे देना चाहिए। उनसे दिल्ली की व्यवस्था नहीं संभल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story