राष्ट्रीय: 'डिजिटल इंडिया' के तहत महराजगंज में ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत

डिजिटल इंडिया के तहत महराजगंज में ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा ने ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की है। इस पहल से आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश), 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा ने ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की है। इस पहल से आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अनुनय झा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'डिजिटल इंडिया' अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। ई-ऑफिस प्रणाली में पारंपरिक फाइलिंग प्रणाली की तुलना में तीन-चार अतिरिक्त मूल लाभ हैं।

हमारे ई-ऑफिस में अगर कोई फाइल आती है तो उसका नोटिफिकेशन हमें मिल जाता है। हम तय समय के अंतर्गत उस फाइल का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करते हैं। ई-प्रणाली पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर है क्योंकि इसमें कागज का कम इस्तेमाल होता है। सारे कागजात क्लाउड पर सुरक्षित रहते हैं।

उन्होंने बताया कि आज एक फाइल को ई-साइन किया गया है। कलेक्ट्रेट में इसका शुभारंभ हो गया है। अब जल्द ही विकास भवन और पुलिस विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि ई-ऑफिस प्रणाली को हम एक महीने के अंदर सभी विभागों में लागू कर देंगे। इससे लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही डिजिटल इंडिया को गति देने पर बल दिया था। भारत को विकसित और स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं जिन्हें ऑनलाइन माध्यम से सीधे लोगों तक पहुंचाया गया है। डीबीटी के जरिये केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक पहुंचा है।

'डिजिटल इंडिया' के तहत देश में यूपीआई भुगतान का इस्तेमाल भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में डिजिटल भुगतान में 31 मार्च 2024 तक 12.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story