खेल: पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने जीता कांस्य पदक, कोच गदगद

पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने जीता कांस्य पदक, कोच गदगद
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इसके बाद से देशभर में बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। स्वप्निल के कोच विश्वजीत शिंदे ने खुशी जताई है।

दादर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इसके बाद से देशभर में बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। स्वप्निल के कोच विश्वजीत शिंदे ने खुशी जताई है।

स्वप्निल की इस कामयाबी पर कोच विश्वजीत शिंदे ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि स्वप्निल ने हमारा सपना पूरा किया है, कई साल से हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे, 28 साल का इंतजार खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं स्वप्निल को शनिवार-रविवार को पुणे में शूटिंग सिखाता था।

वह नासिक क्रीडा प्रोजेक्ट के सर्च के तहत सामने आया था। राज्य सरकार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। आज खुशी मिल रही है कि उसने देश का नाम रोशन किया। चूंकि, मैं रेलवे का कोच भी था, तो उसे रेलवे में भी चुना गया। रेलवे में उसे नौकरी मिली। रेलवे ने उन्हें छूट दी। रेलवे ने कहा कि हमें आपसे ओलंपिक मेडल चाहिए। अब वह सपना पूरा हुआ।

कोच ने कहा, स्वप्निल ज्यादा बोलता नहीं था। अपना काम करता था। कुछ चूक होती थी, तो वह तैयारी करता था। इस तरह वह शांत रहकर सोचता था। वह हमारे सामने बड़ा हुआ। जूनियर था, तो मेडल लाता था, सीनियर होने के दौरान भी जीतता रहा। रेलवे में मेरी कोचिंग के दौरान भी जीता, आज का आनंद सभी आनंदों से अलग है। अभी उससे बात नहीं हुई है। लेकिन, जल्द ही बात होगी।

मैंने स्वप्निल को कोल्हापुर से लेकर पुणे तक 2009 से 2017 तक कोचिंग दिया। स्वप्निल सेंट्रल रेलवे में जूनियर टिकट कलेक्टर है। उसे प्रमोशन भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि अब स्वप्निल की कोच दीपाली देशपांडे है, जो पुणे के साईं में उसे ट्रेनिंग देती हैं और उन्ही की देखरेख में वो ओलंपिक में मेडल जीता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2024 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story