अपराध: काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी दरोगा पकड़ाया

काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी दरोगा पकड़ाया
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया है। वह पूजा के लिए लाइन में लगा हुआ था। आरोपी का नाम अभय सिंह है जो जालौन का रहने वाला है। उसने बताया कि आसानी से प्रवेश पाने और पूजा करने के लिए वह पुलिस की वर्दी में आया था।

वाराणसी, 3 अगस्त (आईएएनएस)। काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया है। वह पूजा के लिए लाइन में लगा हुआ था। आरोपी का नाम अभय सिंह है जो जालौन का रहने वाला है। उसने बताया कि आसानी से प्रवेश पाने और पूजा करने के लिए वह पुलिस की वर्दी में आया था।

वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजीलरसन ने बताया कि फर्जी टू-स्टार इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर मंदिर परिसर में एक युवक लाइन में खड़ा था। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और थोड़ी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गेट पर रोककर जब तैनाती स्थल पूछा गया तो फर्जी दरोगा ने जालौन बताया। उसने थाने का नाम नहीं बताया। इसके बाद थाने का बैच और नाम पूछा तो वह भी नहीं बता सका। फर्जी दरोगा को रोकने के बाद वहां उपस्थित दरोगा को मामले की जानकारी दी गई। फर्जी खाकी वर्दी में पुलिस टीम युवक को थाने ले गई।

थाने में इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने आरोपी अभय प्रताप सिंह से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। उसने बताया कि वह सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आया था। वह यह सोचकर पुलिस की वर्दी में आया था कि वर्दी पहने रहेगा तो सुरक्षा गेट पर उसे कोई नहीं रोकेगा और दर्शन भी आसानी से हो जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story