पर्यावरण: छत्तीसगढ़ में बनेगा गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व, कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा
रायपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कैबिनेट बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का अहम फैसला लिया गया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वन्य जीव बोर्ड की बैठक की अनुशंसा और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सहमति के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। इससे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों का विकास होगा। इसमें गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य के क्षेत्र शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि 2,829.387 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया है। इसके गठन के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।
साव ने कहा कि टाइगर रिजर्व बनने से राज्य में इको टूरिज्म का विकास होगा। गाइड, पर्यटक वाहन, रिजॉर्ट संचालन के साथ कोर और बफर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार सृजित होंगे। टाइगर रिजर्व में काम करने के लिए अतिरिक्त बजट मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 7:06 PM IST