अपराध: हरदोई तमंचे के बल पर भाजपा नेता के घर लूट, बदमाशों ने बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

हरदोई  तमंचे के बल पर भाजपा नेता के घर लूट, बदमाशों ने बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भाजपा नेता के घर तमंचे के बल पर लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

हरदोई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भाजपा नेता के घर तमंचे के बल पर लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

बदमाश निडर होकर भाजपा नेता के घर में मंगलवार की आधी रात घुस गए। उन्होंने घर के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर डरा-धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने मंगलवार रात की आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सो रहे थे। देर रात चार लोग गेट तोड़कर अंदर घुस गए, जबकि एक व्यक्ति बाहर ही रुका था। उसी वक्त मेरा बेटा पानी पीने के लिए अपने कमरे से बाहर निकला। बदमाशों ने बेटे को बंधक बना लिया। फिर बेटे के सीने में तमंचा लगाकर पूछा कि पैसे और जेवरात कहां रखे हैं। मेरे बेटे ने डर की वजह से सब बता दिया कि पैसे और जेवरात कहां रखा हुआ है। बदमाश घर का सारा कैश और जेवरात लूटकर भाग गए।

धनंजय मिश्रा ने कहा कि हमने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन वो देर से पहुंचे। अगर पुलिस समय रहते घटनास्थल पर पहुंच जाती तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। साल 2016 में मेरे भाई की हत्या हो गई थी, इसलिए हमारे सिर पर जान-माल का खतरा मंडराता रहता है।

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़ित का कहना है कि मंगलवार की रात करीब 12 से 1 बजे की बीच उनके घर पर कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story