अपराध: दिल्ली सीबीआई की टीम ने राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में शुरू की जांच

दिल्ली  सीबीआई की टीम ने राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में शुरू की जांच
दिल्ली के राजेंद्र नगर में राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम बुधवार को कोचिंग सेंटर पहुंची।

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर में राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम बुधवार को कोचिंग सेंटर पहुंची।

सीबीआई के 10 से 13 अधिकारी आज सुबह कोचिंग सेंटर पहुंचे। संस्थान के आस-पास के एरिया की बैरिकेडिंग करके उन्होंने जांच शुरू की। लोग सीबीआई की कार्रवाई को नजदीक से देखने के लिए वहां एकत्र हो गये।

बीते दिनों दिल्ली में मूसलाधार बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था। उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और संयोजक देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। यह मामला सड़क से संसद तक उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी बहस देखने को मिली। एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला।

कोचिंग संस्थानों पर भी नकेल कसनी शुरू हो गई थी। कई कोचिंग संस्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई की। बेसमेंट में चल रही कोचिंग को सील कर दिया गया। कई कोचिंग को नोटिस भी जारी किया गया। छात्र भी अपने साथियों की मौत से काफी आक्रोशित नजर आए।

छात्रों ने नगर निगम, दिल्ली सरकार और दिल्ली फायर सर्विस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कई दिनों तक छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए थे ताकि छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका जाए। हालांकि अब मामला नियंत्रण में नजर आ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story