राष्ट्रीय: यूपी में साल भर आयोजित होगा 'काकोरी ट्रेन कांड' का शताब्दी कार्यक्रम, सीएम योगी ने शहीद क्रांतिकारियों को किया याद
लखनऊ, 9 अगस्त (आईएएनएस)। 'काकोरी ट्रेन कांड' के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से सभी जिलों में वर्ष भर शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने 'काकोरी ट्रेन कांड' के क्रांतिकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि दी और साल भर चलने वाले शताब्दी कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
'काकोरी ट्रेन कांड' के 100 वर्ष पूरे हो गए। इसमें तीन स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ देश में आजादी की ऐसी अलख जगाई थी, जो दशकों से भारतीय नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। इन क्रांतिकारियों के नाम पंडित राम प्रसाद मुखर्जी, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान है। शहीद क्रांतिकारियों को याद करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
राजधानी लखनऊ में 'काकोरी ट्रेन कांड' के क्रांतिकारियों को याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम लोगों ने क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता को व्यक्त करने और उनकी स्मृतियों के नमन करने के लिए 'काकोरी ट्रेन कांड' के सौ साल पूरे होने पर उसे शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ये समारोह प्रदेश के सभी जनपदों में हो रहा है। इसमें सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य शामिल हैं। ये लोग स्कूलों में छात्रों के साथ, क्रांतिकारी परिवारों के साथ और वीर नारियों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि "कार्यक्रम का श्रृखंलावार आयोजन होगा। इसमें शुक्रवार को शहीद स्मारकों पर राष्ट्र धुन के साथ पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल, सेना, होमगार्ड, एनसीसी के बैंड के धुन भी बजती हुई सुनाई देगी। ये क्रांतिकारियों और शहीदों के प्रति एक सम्मान का प्रतीक है। ये कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा, इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा। कार्यक्रम को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और साढ़े चार करोड़ घरों के ऊपर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, "प्रदेश सरकार के साथ-साथ सभी विभाग और जिला प्रशासन व सभी संस्थाएं मिलकर आगे जुड़ रही हैं। एक वर्ष तक चलने वाला 'काकोरी ट्रेन कांड' कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर राष्ट्रभक्ति गीतों का कार्यक्रम हर्षो-उल्लास के साथ आयोजित हुआ। अब जनपद स्तर पर सुलेख लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम में हम सबकी सहभागिता होनी चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 7:34 PM IST