राष्ट्रीय: भारत सरकार और लोगों का समर्थन बांग्लादेश की जनता के साथ अलका लांबा
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में आए राजनीतिक भूचाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और यहां के लोगों का समर्थन बांग्लादेश के लोगों के साथ है।
अलका लांबा ने कहा, "बांग्लादेश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम शांति की अपील करते हैं। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी राज्य है। वहां कुछ भी होता है तो हमें फर्क पड़ता है। बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होना चाहिए और वह होती हुई दिख भी रही है।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं और राहुल गांधी ने अपना रुख साफ कर दिया है कि बांग्लादेश में जो भी भाई-बहन हैं, उनको सुरक्षा मिलनी चाहिए। वहां पर शांति बहाल होनी चाहिए। भारत सरकार और लोगों का पूरा समर्थन बांग्लादेश के लोगों के साथ है।
अलका लांबा ने बताया कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाए जाने चाहिए वो उठाये हैं।
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए चार सदस्यों वाली एक समिति गठित करने का निर्णय लिया। समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष प्राधिकारियों के साथ संचार कायम रखेगी। सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक, पूर्वी कमान को समिति अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 7:40 PM IST