राजनीति: गाजियाबाद में झुग्गी तोड़ने का मामला, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज
गाजियाबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुलधर स्टेशन के पास बीते दिनों हिंदू रक्षा दल द्वारा झुग्गियों में रह रहे लोगों को पीटने का मामला सामने आया। इन लोगों पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। इस मामले में अब पुलिस का बयान सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि झुग्गी बस्ती में बांग्लादेश का कोई व्यक्ति नहीं रह रहा था। झुग्गी में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे। झुग्गी बस्ती में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके समर्थकों के खिलाफ स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्र में पहुंचकर झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बीते दिनों कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है, बहन-बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर अगर अत्याचार बंद नहीं होता है, तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों को हम नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि बांग्लादेश में इन दिनों हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। हिंदुओं के मंदिरों, घरों और व्यवसायों को निशाना बनाया जा रहा है। ढाका में इन दिनों जबरदस्त हिंसा देखने को मिल रही है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ली है। मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आवाज उठाई और मोहम्मद यूनुस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2024 8:57 PM IST