राजनीति: सरकार के पास बहुमत, लेकिन हम विपक्ष के सहयोग से विधेयक पास कराना चाहते हैं बीएल वर्मा

सरकार के पास बहुमत, लेकिन हम विपक्ष के सहयोग से विधेयक पास कराना चाहते हैं  बीएल वर्मा
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के पास वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को संसद में पारित कराने के लिए पर्याप्त बहुमत है, लेकिन सरकार विपक्ष के सहयोग से इसे पारित कराना चाहती है।

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के पास वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को संसद में पारित कराने के लिए पर्याप्त बहुमत है, लेकिन सरकार विपक्ष के सहयोग से इसे पारित कराना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा कि सरकार सबका सहयोग चाहती है। सरकार चाहती तो विधेयक को तुरंत पास करा सकती थी, लेकिन उसने इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष विधेयक पारित कराने में सहयोग नहीं कर रहा है।

वर्मा ने राज्यसभा में जया बच्चन विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा, "जया बच्चन ने खुद अपने प्रोफाइल में जया अमिताभ बच्चन लिखा है। अब इंडी गठबंधन संसद में विरोध कर रहा है और संसद चलने नहीं दे रहा है।"

बांग्लादेश में जारी घटनाक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार बांग्लादेश मुद्दे पर कड़ी नजर रख रही है। सरकार को जो भी निर्णय लेना होगा, वह लेगी।

आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निजी तौर पर उन्होंने और पार्टी ने हमेशा अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, "जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो इंडी अलायंस के लोग उंगली उठाने लगते हैं। इतने दिन जेल में रहने और जमानत न मिलने से कोई निर्दोष और अपराध मुक्त नहीं हो जाता। जब कोर्ट में सुनवाई होगी तो मनीष सिसोदिया या केजरीवाल को बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल हमेशा अपने बयान बदलते रहते हैं।"

उल्लेखनीय है कि जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड कानून संशोधन विधेयक के समर्थन में जोरदार दलील दी थी। इसके बाद शुक्रवार को जदयू ने भी इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। जदयू नेता और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना उचित और सराहनीय कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story