अपराध: रांची में बढ़ रहे उग्रवाद के मामले, डीआईजी ने की उच्चस्तरीय बैठक

रांची में बढ़ रहे उग्रवाद के मामले, डीआईजी ने की उच्चस्तरीय बैठक
झारखंड में बढ़ते उग्रवाद को लेकर डीआईजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे।

रांची, 10 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में बढ़ते उग्रवाद को लेकर डीआईजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे।

रांची के बुढ़मू पहुंचे डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि खलारी, बुढ़मू चान्हो, ठाकुरगांव, पिठोरिया, मैक्लुस्कीगंज समेत रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही उग्रवादी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आज यह बैठक की गई। आज की बैठक में बुढ़मू खलारी के छापर में बालू वर्चस्व की लड़ाई में आगजनी, गोलीबारी, रंगदारी और लेवी वसूली समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले विभिन्न उग्रवादियों के सभी संगठनों जैसे टीएसपीसी, जेजेएमपी, पीएलएएफआई, पांडे गैंग, अमन साव गैंग आदि का सफाया करने पर विचार किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है, किसी भी नक्सली संगठन को बख्शा नहीं जाएगा। नक्सली और आपराधिक संगठन को मदद और सहयोग देने वाले सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है। वे आर्थिक रूप से मजबूत न हों, इसके लिए उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जुटाया जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बुढ़मू को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने रांची के बुढ़मू स्थित सुदूरवर्ती छापर बालू घाट पर अवैध बालू निकालने आए छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। चार टर्बो, एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को जला दिया गया। इस घटना से रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती इलाके में बालू तस्करों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story