मानवीय रुचि: बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
पंजाब के बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी के खिलाफ गुरुवार को बठिंडा वासी एकजुट नजर आए।

बठिंडा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के बठिंडा में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी के खिलाफ गुरुवार को बठिंडा वासी एकजुट नजर आए।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बठिंडा के अलग-अलग बाजारों के व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार, नगर निगम और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

दरअसल बठिंडा में बनी मल्टी लेवल पार्किंग नगर निगम द्वारा ठेके पर दी गई थी। ठेकेदार बाजारों में वैन लगाकर गाड़ियां उठा रहे थे, जिसका आम लोगों और दुकानदारों ने विरोध करते हुए इसे ठेकेदार की गुंडागर्दी बताया। दुकानदारों की मांग है कि ठेके को खत्म कर पहले की तरह पुलिस प्रशासन ही ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाए।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार प्रशासन और नगर निगम को इस बात की जानकारी दी गई। लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार ने और ना ही नगर निगम ने व्यापारियों की मुश्किल का कोई हल निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन लगातार उनका धरना खत्म करने के लिए मीटिंग कर रहा था और अब प्रशासन ने 23 अगस्त को नगर निगम की मीटिंग भी बुला रखी है, जिसमें उन्होंने ठेके को रद्द करने का भरोसा भी दिया है।

मल्टी-लेवल कार पार्किंग से जुड़ी समस्याओं के न सुलझने के कारण शहर के लोगों ने भी नाराजगी जताई है। शहर के लोगों का दावा है कि जब से मल्टी-लेवल पार्किंग शुरू हुई है, तब से उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा है और अगर वे अपना वाहन पार्किंग स्थल के बाहर पार्क करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ रहा है, नहीं तो वाहन को हटा दिया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story