राजनीति: छत्तीसगढ़ आवारा मवेशियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका

छत्तीसगढ़  आवारा मवेशियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  शुक्रवार को कांग्रेस ने 'गौ सत्याग्रह' किया। मूसलाधार बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन से मवेशियों के साथ यात्रा निकाली।

रायपुर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  शुक्रवार को कांग्रेस ने 'गौ सत्याग्रह' किया। मूसलाधार बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन से मवेशियों के साथ यात्रा निकाली।

कांग्रेस नेता दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ता गायों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर बढ़े। वो मवेशियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बांधना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी। उन्हें कार्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया गया।

कांग्रेस नेता दीपक बैज ने बताया कि पूरे प्रदेश में गौवंश की लगातार मौत हो रही है। गौशाला के बंद होने से प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ी है। सरकार को जगाने के लिए कार्यकर्ता मवेशियों को जिला कलेक्ट्रेट पर बांधने जा रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रशासन हमारे आंदोलन को जरूर रोक सकता है, लेकिन हमारे संघर्ष और प्रयास को खत्म नहीं कर सकता है। सरकार की विफलता को लेकर हमारी लड़ाई और संघर्ष जारी रहेगी। तपती धूप, कड़ाके की ठंड और बारिश के मौसम में भी हम आंदोलन करेंगे। सरकार जब तक गोवंश की रक्षा नहीं करती है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"

दरअसल, मवेशियों के खुले में घूमने से राज्य के किसान परेशान हैं। इससे उनकी फसल का बहुत नुकसान होता है। किसानों की इसी समस्या को लेकर कांग्रेस ने पूरे राज्य में गौ सत्याग्रह करने का ऐलान किया था। पार्टी ने कहा था कि 15 अगस्त तक प्रदेश की भाजपा सरकार आवारा पशुओं की समस्या का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस 'गौ सत्याग्रह' करेगी। इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 'गौ सत्याग्रह' किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story