राजनीति: अजित पवार के बारामती से चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, जरूर कुछ सोचा होगा
अमरावती, 16 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संकेत दिया है कि इस बार बारामती सीट से वो नहीं बल्कि उनके बेटे जय पवार चुनाव लड़ सकते हैं। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है।
भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्होंने क्या कहा, यह मुझे पता नहीं। उनका फ्यूचर प्लानिंग क्या है, उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट क्यों दिया, इस पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ समय है। ऐसे में उनकी क्या चुनावी रणनीति है, यह मुझे पता नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। राज्य में उनकी पार्टी की ओर से यात्रा शुरू की गई है। ऐसे में उन्होंने जरूर कुछ अलग सोचा होगा।
दरअसल अजित पवार ने संकेत दिया है कि वह बारामती विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि मैंने बारामती से सात-आठ बार चुनाव लड़ा हूं, इसलिए अब मेरी चुनाव लड़ने की कोई दिलचस्पी नहीं है।
ऐसे में अजित पवार की जगह जय पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना है। जय पवार को उम्मीदवार बनाने की मांग पर अजित पवार ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार हूं। मैं सात-आठ बार चुनाव लड़ चुका हूं इसलिए मुझे अब कोई दिलचस्पी नहीं है। बारामती से जय पवार की उम्मीदवारी पर संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।
दरअसल, बारामती पवार परिवार की कर्मभूमि रही है। जब दोनों एनसीपी एक थी तब बारामती विधानसभा से अजित पवार और बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार और उनके बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं। लेकिन, बीते लोकसभा चुनाव में परिवार के भीतर ही दो फाड़ हो गया। सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में हरा दिया।
इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि बारामती लोकसभा सीट पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारना एक बड़ी गलती थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 6:00 PM IST