अपराध: लखनऊ में व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
लखनऊ, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक व्यापारी ने रविवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण एक व्यापारी ने खुद को गोली मार ली।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि रविवार को गोमतीनगर विस्तार थाना को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने खुद को गोली मार ली। मामले का संज्ञान लेते हुए थाना गोमतीनगर की पुलिस और सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का नाम सतीश सोहनी है, जो मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे, जो फिलहाल अंसल, सुशांतपुर सिटी में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतक का पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने अपनी दूसरी पत्नी के घर पर जाकर खुद को गोली मार ली। पुलिस द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2024 8:47 PM IST