राजनीति: जम्मू-कश्मीर में भाजपा करेगी विपक्ष के भ्रष्टाचार और परिवारवाद को उजागर आशीष सूद
जम्मू, 19 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
जम्मू-कश्मीर के भाजपा सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव जल्दबाजी में नहीं होते, सब कुछ तय सीमा के तहत होता है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन होगा या नहीं, यह केंद्रीय संसदीय बोर्ड को फैसला करना है। हम अपनी सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगने निकले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में तमाम विकास कार्य किए हैं। युवाओं के हाथों में पत्थरों की जगह लैपटॉप दिए हैं। हम इसी के आधार पर जनता से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। हम चुनाव के दौरान विपक्ष के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और उनके नकारात्मक राजनीति को उजागर करेंगे।
दरअसल, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।
पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं। जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2024 5:54 PM IST