अपराध: बीजेपी विधायक हंसराज पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

शिमला, 19 अगस्त ( आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

युवती ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि विधायक साहब वैसे तो खुद हर राजनीतिक कार्यक्रम में बेटियों की सुरक्षा का दंभ भरते हैं, लेकिन खुद ऐसे कुकृत्य करते हैं, जिसकी जितनी भत्सर्ना की जाए, कम है।

युवती ने विधायक पर चैट के दौरान न्यूड तस्वीरें भेजने और गंदी बातें करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक के लोग उसे धमकाते हैं, उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।

यही नहीं, युवती ने आरोप लगाया कि विधायक के लोगों ने उसके फोन तोड़ दिए, ताकि इस घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों को नष्ट किया जा सके।

उधर, इस संबंध में जब विधायक से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस के कुछ विधायक मेरे विरुद्ध सोची-समझी साजिश के तहत ऐसा करवा रहे हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही स्क्रीनशॉट बिल्कुल गलत है। इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।

युवती ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी विधायक ने इस तरह की अश्लील बातचीत की थी, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर पहुंच गया तो उसने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। युवती ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।

बता दें कि हंसराज चुराह से बीजेपी के विधायक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की राजनीति से जुड़े मसलों को लेकर खुलकर अपनी राय रखते हैं, लेकिन इस बार उन पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, उसने कांग्रेस के प्रदेश इकाई को बीजेपी पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story