अपराध: स्कूल को जोड़ने वाली सड़क पर अवैध कब्जे के विरोध में धरना दे रहे बच्चों पर पथराव, छह घायल
हजारीबाग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। हजारीबाग के बरकट्ठा में कुछ लोगों ने एक स्कूल को जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया। इसके विरोध में शनिवार को धरना दे रहे स्कूली बच्चों पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। इस घटना में छह बच्चे चोटिल हो गए। इसे लेकर बरकट्ठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मामला बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कोनहरा कला गांव का है। यहां गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क को गांव के इसरायल मियां ने करीब एक माह पहले बंद कर दिया। उसने सड़क के बीचों बीच ईंटें लगा दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। इसे लेकर पंचायत भी बैठी और अफसरों ने भी गांव का दौरा किया, लेकिन गतिरोध दूर नहीं हो पाया।
इससे स्कूल में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों बच्चे परेशान होकर शनिवार को सड़क पर बेंच लगाकर बैठ गए और प्रार्थना करने लगे। बच्चों के समर्थन में गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए, लेकिन सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले के परिवार के लोगों ने बच्चों पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से छह-सात बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान तनवीर आलम, अरुण यादव, फरीद रजा, सौरभ कुमार और तनवीर अंसारी के रूप में हुई। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में इलाज किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर बरकट्ठा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 8:02 PM IST