राजनीति: यूपी की कानून व्यवस्था पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उठाए सवाल
कानपुर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। कानपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखबारों में रोजाना रेप, हत्या, भ्रष्टाचार की खबरें पढ़ने को मिल रही है। सरकार गरीबों, किसानों के दमन की राजनीति कर रही है, यही उसका सच है।
वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा विधायक द्वारा किए एक कमेंट पर जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती हमारी आदर्श हैं और भाजपा के कुछ विधायकों का मन बढ़ गया है, वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे देते हैं। ऐसे विधायकों को जूते से पीटना चाहिए। क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि आगे इसके क्या परिणाम हो सकते हैं। मायावती हमारी आदर्श हैं और उनके सम्मान में कोई गलत शब्द कहेगा, तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोग उनसे निपटना अच्छे से जानते हैं। इसलिए मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं।
मायावती ने भी इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि इस विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण।
उन्होंने कहा कि भाजपा को उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यदि वह दिमागी तौर पर बीमार है, तो उसका इलाज कराना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो यह समझा जाएगा कि इसके पीछे बीजेपी की ही साजिश है और इसका जवाब चुनाव में दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2024 5:20 PM IST