राजनीति: कांग्रेस को नजरिया बदलने या चश्मा लगाने की जरूरत श्याम बिहारी जायसवाल

कांग्रेस को नजरिया बदलने या चश्मा लगाने की जरूरत  श्याम बिहारी जायसवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया। उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को या तो अपना नजरिया बदलने की जरूरत है या फिर चश्मा लगाने की।

रायपुर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया। उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को या तो अपना नजरिया बदलने की जरूरत है या फिर चश्मा लगाने की।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गति से पूरे देश का विकास किया है, वह कांग्रेस के 60 साल के विकास से कहीं ज्यादा है। भाजपा सरकार ने गरीबों, वनांचल में रहने वाले जनजातियों और आदिवासियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उनका जीवन सुधरा है। कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों का शोषण किया। कांग्रेस नारा लगती थी कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ। लेकिन उन्होंने हमेशा से कांग्रेस का हाथ का गरीबों को तमाचा मारने के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन, भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, जनधन योजना, वन भूमि का पट्टा और रसोई गैस सिलेंडर देने जैसी योजनाएं शुरू की हैं।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने ही कोर्ट में हलफनामा दिया था कि भारत में राम का कोई अस्तित्व नहीं है। जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बोल सकते हैं, वह कल्पना ही करते हैं। यह लोग कल्पना करते रहेंगे, कांग्रेस कल्पनाशील है, यह लोग कुछ भी सोच सकते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ खालिस्तानी समर्थक के देखे जाने पर उन्होंने कहा कि यह देश के लिए और लोकतंत्र के लिए दुख पहुंचाने वाली घटना है। राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों से मिलने में सावधानी बरतनी चाहिए। राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसे में खालिस्तान जैसे संगठन के नेताओं के साथ दिखना चिंता का विषय है।

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में रीजेंट के वजह से ओपन हार्ट सर्जरी नहीं हो पाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक मशीन की वजह से कुछ दिनों से ऑपरेशन नहीं हो पा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि हमने उसे खरीदने के लिए अनुमति दे दी है और हम लोग पहले से चल रहे सिस्टम को बदलने का काम कर रहे हैं। वहीं, आयुष्मान भारत योजना की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2024 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story