राजनीति: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के साथ केजरीवाल ने की 'वन-टू-वन' सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के साथ केजरीवाल ने की वन-टू-वन  सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले सोमवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली सरकार में मंत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले सोमवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली सरकार में मंत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ 'वन-टू-वन' चर्चा की।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने इस्तीफा देने के लिए आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से समय मांगा था। एलजी ने उन्हें मंगलवार शाम का समय दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आज केजरीवाल ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक की है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा।

बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने सोमवार सुबह मीडिया को बताया था कि आज सरकारी छुट्टी होने के कारण मंगलावर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी। हमारे पास 60 विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकती हैं। वहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार में एक दर्जन से ज्यादा विभाग संभाल रही मंत्री आतिशी के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कौन सीएम बनेगा इसे लेकर अभी पूरी तस्वीर विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो पाएगी क्योंकि मुख्यमंत्री ने सभी के साथ 'वन-टू-वन' किया है। इसलिए, हर कोई सिर्फ अपना ही आकलन कर सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story