राजनीति: बिहार में राजमार्गों पर लोगों को मिलेगी सुरक्षा और सुविधा
पटना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की सड़कों पर यात्रियों को न केवल सुरक्षा मिलेगी बल्कि दुर्घटना होने पर तत्काल लोगों को सुविधा भी मिल सकेगी। बिहार सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर दीपावली के पूर्व प्रदेश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सड़कों पर सुरक्षा दुरुस्त करने के अभियान को बढ़ाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी वाहन प्रदेश के सभी जिलों में गश्त करेंगे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री का हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजमार्ग गश्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षा प्रदान करना सबका दायित्व है। जागरुकता और जवाबदेही का पालन जरूरी है।
पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि यह वाहन आधुनिक तकनीकी सुविधा से लैस है। राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को डायल-112 के संबद्ध किया गया है। इसका मकसद आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर तुरंत भेजना है। साथ ही प्रभावी कार्रवाई के लिए इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन या नियंत्रण कक्ष से केंद्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन वाहनों में स्ट्रेचर, फर्स्ट एड की व्यवस्था है। दुर्घटना की सूचना के बाद वाहन घटनास्थल पर पहुंचेंगे और तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराएगी। इन वाहनों में 30 तरह के इक्विपमेंट लगे हुए हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को भी वाहन पकड़ सकेंगे। सभी वाहनों में पुलिस अधिकारी भी रहेंगे, जिसके कारण आपराधिक घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 9:22 AM GMT