बॉलीवुड: 'तौबा-तौबा' पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

तौबा-तौबा पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी
देश के साथ ही दुनियाभर में रोशनी के त्यौहार दिवाली की धूम है। इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘तौबा-तौबा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के साथ ही दुनियाभर में रोशनी के त्यौहार दिवाली की धूम है। इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘तौबा-तौबा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सामने आया मस्ती भरा वीडियो दिल्ली स्थित दूतावास का है, जहां दिवाली समारोह का जश्न चल रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोकप्रिय हिंदी गाने 'तौबा- तौबा' की धुन पर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी जमकर डांस कर रहे हैं। एरिक का पिछले साल भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आए थे।

पिछले साल गार्सेटी ने अमेरिकी दूतावास में दिवाली के जश्न के दौरान हिट गाने 'छैयां छैयां' पर डांस किया था। छैयां-छैयां गाना 1998 में आई फिल्म दिल से का था। ट्रेन के ऊपर फिल्माए गए गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।

‘तौबा तौबा’ 2024 में आई हिंदी फिल्म ‘बैड न्यूज’ का है। गाने को करण औजला ने लिखा है। फिल्म का संगीत भी इन्होंने ही दिया है।

फिल्म के गाने पर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का एक-एक स्टेप काफी पसंद किया गया था। गाना रिलीज होते ही लोकप्रिय हो गया और देखते ही देखते हर पार्टी की जान बन गया। प्रशंसकों से इस गाने को खूब प्रशंसा मिली। 'तौबा-तौबा' साल के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक बन गया।

'बैड न्यूज' फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। कॉमेडी फिल्म में विक्की कौशल के साथ मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story