राजनीति: दिल्ली की आप सरकार को हटाने की जरूरत विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली की आप सरकार को हटाने की जरूरत  विजेंद्र गुप्ता
भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली की राजनीति के अलावा दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आयुष्मान योजना लागू न होने पर भी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली की राजनीति के अलावा दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आयुष्मान योजना लागू न होने पर भी प्रतिक्रिया दी।

भाजपा विधायक ने कहा, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने 29 अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में जो कहा है वह बिल्कुल सही है क्योंकि दिल्ली सरकार दिल्ली में आयुष्मान योजना के लाभ से लोगों को वंचित रखना चाहती है। कल (मंगलवार को) पीएम ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों से इस बाबत माफी मांगी है।"

विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "दिल्ली के लोगों के लिए यह सबक है कि वह भविष्य में ऐसी सरकार न चुने जो उन्हें स्वास्थ्य संबंधित लाभों से वंचित रखे। भविष्य में ऐसी सरकार चुनें जो उनके हित के बारे में सोचे। प्रधानमंत्री 70 साल से अधिक आयु के लोगों का ख्याल रखना चाहते हैं। वह उनके स्वास्थ्य से संबंधित जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि दिल्ली की आप सरकार उनको लागू नहीं करना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री की वेदना कल सामने आई।"

विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "केजरीवाल ने लोगों को आयुष्मान योजना के तहत गुमराह करने का काम किया है। केजरीवाल का दिल्ली का हेल्थ मॉडल तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है। मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी दस्तावेज दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया। मैं तो दिल्ली के लोगों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि 70 वर्ष से अधिक लोग हैं, क्या केजरीवाल की किसी योजना से लाभ हो रहा है। जहां दवाइयां मिल रही हों, इलाज मिल रहा हो। अरविंद केजरीवाल कुछ करेंगे नहीं, बस प्रधानमंत्री मोदी काम नहीं करने देंगे। इसलिए दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने की जरूरत है।"

प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा, ​क्योंकि अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ नहीं रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2024 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story