राजनीति: लालू प्रसाद यादव के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार; कहा, 'उनके अत्याचार से ही राजनीति में आया हूं'

लालू प्रसाद यादव के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार; कहा, उनके अत्याचार से ही राजनीति में आया हूं
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि धरती पर अत्याचार बढ़ गया है और इसे खत्म करना होगा। उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी।

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि धरती पर अत्याचार बढ़ गया है और इसे खत्म करना होगा। उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी।

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार पुलिस की एसटीएफ रोज कार्रवाई कर रही है। क्योंकि अपराधी को संरक्षण देने वाले लोग, अपराध की बात करते हैं, किस मुंह से कर रहे हैं? लालू प्रसाद यादव का मतलब ही गुंडागर्दी, अपराधीकरण और दूसरे का क्रेडिट लेना है। उनका परिवार कभी यह नहीं कहता है कि हमने 15 वर्षों में क्या किया? यह कहता है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में क्या किया? इसलिए जिन लोगों ने कभी बिहार के लिए काम ही नहीं किया हो, उस पर क्या बात करनी?

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहां गलतफहमी में हैं? 1995 में लालू प्रसाद यादव के अत्याचार से ही मैं राजनीति में आया हूं। उनके खिलाफ राजनीति में आया हूं। उनके खिलाफ भी जीत कर आया हूं। लालू प्रसाद के खिलाफ ही मेरा परिवार संघर्ष करके आया है। लालू प्रसाद यादव को दिन याद दिलाना चाहता हूं कि उनके साथ जब हमारा परिवार था, तब उनको सत्ता में बचाने का काम किया गया। लालू जी कहां है? वह तो बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे। हजारों लाठियां खाई हैं इसी शरीर पर।

पुलिस के द्वारा लालू प्रसाद के गुंडों ने हज़ारों लाठी चलाईं। मेरे घर तोड़ दिए। हमारे परिवार के 22 लोग निर्दोष होकर जेल में थे। हम लोगों ने ह्यूमन राइट से केस जीते। इसलिए लालू प्रसाद यादव को यह आदत है अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाने की। यह दूसरे को लाने की औकात नहीं रखते हैं।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पटना के विद्यापति भवन में गोवर्धन पूजा के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचार को खत्म करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था। अभी धरती पर अत्याचार काफी बढ़ गया है उसको खत्म करना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story