अपराध: पत्नियों पर चाकू और कैंची से वार, अलग-अलग घटनाओं में शामिल दो गिरफ्तार

नोएडा, 4 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अपनी पत्नियों पर चाकू और कैंची से हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने घर में घुसकर पत्नी पर कैंची से कई वार किए थे और दूसरे ने रेस्टोरेंट में पत्नी से हुई अनबन के बाद उस पर हमला बोल दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में 3 नवंबर को थाना सेक्टर-49 पर पीआरवी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरौला में रहने वाली महिला को उसके पति महेंद्र (30) ने पैसे के लेनदेन के कारण कैंची मारकर घायल कर दिया है। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने अपनी पत्नी पर हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया है कि 3 नवंबर को पीड़िता अपने पति उस्मान (23) के साथ सेक्टर-18 में एक रेस्टोरेंट में आई हुई थी। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रेस्टोरेंट में भी इनके बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई।
अनबन इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट की आ गई। आरोपी पति ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद घायल पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सेक्टर-20 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपी पति उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चाकू बरामद किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2024 7:09 PM IST