राजनीति: कांग्रेस घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने की कर रही कोशिश नलिन कोहली

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के एक विवादित बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। मीर ने हाल ही में कहा था कि राज्य में घुसपैठियों को भी सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गुलाम अहमद मीर के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नलिन कोहली ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के इतने वरिष्ठ नेता इस तरह की बात कह रहे हैं तो यह साफ हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेतृत्व को झारखंड में हो रही घुसपैठ का पूरी तरह से अंदाजा है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही झारखंड में घुसपैठ को लेकर चिंता जताई थी।
नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच पूरी तरह से वोट बैंक की राजनीति पर आधारित है, जहां घुसपैठियों को भी लाभ देने की योजना बनाई जा रही है। यह न तो देशहित की सोच है, न आदिवासी समाज के हित की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह मानने की बजाय कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है, वोट की राजनीति के लिए इन घुसपैठियों को सस्ता सिलेंडर और अन्य लाभ देने की बात कह रही है।
उन्होंने कहा कि गुलाम अहमद मीर का बयान कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। उनकी कोशिश है कि घुसपैठियों को भी हम कुछ दे दें ताकि हमें वोट मिल जाए। यह उनकी सोच है। मुझे लगता है कि सारी बातें जनता के सामने आ गई हैं।
झारखंड के बोकारो में एक रैली को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने लोगों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा, न उसमें हिंदू देखा जाएगा न मुसलमान, न घुसपैठिया देखा जाएगा, न कोई और चीज। जो भी झारखंडवासी हैं, वो किसी भी तबके से हों, किसी भी विचारधारा से हों, उन्हें 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2024 8:00 PM IST