राजनीति: 'महायुति' में सबकुछ ठीक, पांच साल जनता की सेवा करनी है श्रीकांत भारतीय

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरतचंद्र पवार) के नेता शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत भारतीय ने रविवार को आईएएनएस से बात की।
भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा, "प्रदेश का मुख्यमंत्री 'महायुति' से होगा और हमारी इच्छा है कि यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हो।''
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान राज्यपाल की तरफ से होता है, ऐसे में भाजपा की तरफ से क्यों हुआ? इसे लेकर भाजपा नेता ने कहा, ''उनके बचपने पर हंसी आती है। जब उनके पिता सीएम बने थे, तो राज्यपाल से पहले ही बातें मीडिया में आ गई थी। एक राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारी करती है।''
प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव चले जाते हैं, क्या महायुति में सबकुछ ठीक है। इसे लेकर भाजपा नेता ने कहा, ''वो बहुत बार अपने गांव जाते हैं। ऐसे में अपने गांव जाने में गलत क्या है?''
संभावित कैबिनेट में फॉर्मूले के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, ''एक ही फॉर्मूला है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आ रही है और हम पांच साल जनता की सेवा करने जा रहे हैं।''
शरद पवार के ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, ''महाराष्ट्र की राजनीति में अगर उद्धव ठाकरे, संजय राउत और नाना पटोले बोलते हैं कि ईवीएम गलत है, तो कुछ लगता नहीं है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि शरद पवार जैसे सीनियर नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं।''
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी 'महायुति' को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली। अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है। प्रदेश में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 10:16 PM IST