राजनीति: महबूबा मुफ्ती ने बांग्लादेश की तुलना भारत से कर राष्ट्रद्रोह किया है रविंदर रैना

महबूबा मुफ्ती ने बांग्लादेश की तुलना भारत से कर राष्ट्रद्रोह किया है  रविंदर रैना
जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

जम्मू,1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है। इस समय बांग्लादेश में भयानक अत्याचार हो रहे हैं, अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। घरों के अंदर महिलाओं की हत्या की जा रही है और युवाओं को घरों में घुसकर पीटा जा रहा है। यहां तक कि बांग्लादेश की जो चुनी हुई सरकार की प्रधानमंत्री थी, उन्हें एक घंटे के भीतर बांग्लादेश से बाहर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पर आज पूरी दुनिया चिंतित है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश को भारत से जोड़ने वाला बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, गलत और निंदनीय है। महबूबा मुफ्ती कभी इंडी अलायंस के साथ दिल्ली में बैठक करती हैं, कभी मुंबई, कोलकाता और जम्मू-कश्मीर में। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी उन्हें असुरक्षा का माहौल मिला। आज इस प्रकार का विवादित बयान देकर उन्होंने राष्ट्रद्रोह किया है।

बता दें कि पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का जिक्र कर कहा था कि वहां हमारे हिंदू भाइयों के साथ ज्यादती हो रही है और यहां पर भी हम अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार कर रहे हैं, तो हममें और उनमें फर्क रहीं रह गया है।

उन्होंने कहा था कि अगर हम भारत में अल्पसंख्यकों को परेशान करेंगे। उनकी मस्जिदों में जाकर मंदिर ढूंढेंगे तो ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और हमारे बीच में क्या फर्क रह जाएगा। बांग्लादेश में भी तो लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है। बांग्लादेश में जिन लोगों ने हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें वहां जेल में डाल दिया गया। ठीक उसी प्रकार से यहां पर भी जो लोग अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध बोलते हैं, उन्हें भी जेल में डाला जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2024 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story