राजनीति: कांग्रेस के लोगों का काला चेहरा हुआ नंगा राधामोहन दास अग्रवाल

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि जब भी संसद का सत्र चलने वाला होता है, विदेशी ताकतें अपनी कोई रिपोर्ट लेकर आती हैं, जिस पर विपक्ष सदन में हंगामा करता है। इसको लेकर भाजपा से राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने आईएएनएस से बात की।
भाजपा से राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा, यह एक दुखद और कटु सत्य है। कांग्रेस के लोगों का काला चेहरा नंगा हुआ है। कांग्रेस यह ढोंग करती है कि वह देश के आजादी की बहुत बड़ी सिपाही रही है, जिसको हम लोग नहीं मानते थे। अब उनका पोल धीरे-धीरे खुलने लगा है। जब उनका अस्तित्व संकट में आया है, तो वो भारत विरोधी ताकतों से परोक्ष रूप से समझौता कर लिया है। लोग इस बात को सोचें कि रात को हिडनबर्ग की रिपोर्ट आती है और एक घंटे के अंदर दो पन्ने का कांग्रेस का जवाब आ जाता है। अमेरिका के एक छोटी सी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक मुकदमा चलता है, इसमें कुछ आरोप लगाए जाते हैं, जो सिद्ध नहीं हुआ रहता है। इसके दो घंटे के अंदर राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा मांगना शुरू कर देते हैं। यह घटना मूर्खतापूर्ण लगेगी, लेकिन यह मूर्खतापूर्ण नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा था।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतों ने मिलकर बांग्लादेश की सरकार को गिराया, यह सबके सामने है। भारत एक बहुत बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करते हैं। वो किसी डीप स्टेट के बहकावे में आकर सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा नहीं करेंगे, क्योंकि वो कट्टरपंथी नहीं हैं। कांग्रेस आज हताश हो गई है। कांग्रेस ने संसद में इस पर कुछ नहीं बोला, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोपों को स्वीकार कर लिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा, सुधांशु त्रिवेदी अगर कोई मुद्दा उठाते हैं, तो वो तर्कों के साथ उठाते हैं। एक सप्ताह तक विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया। उनको सदन की गरिमा का ख्याल नहीं रहता है। सदन में व्यवधान पैदा करने को लेकर देश की जनता समय आने पर उनका जवाब देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2024 9:40 PM IST