राजनीति: महाराष्ट्र वक्फ ने किसानों को कोई नोटिस जारी नहीं किया

मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के लातूर में 100 से अधिक किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है। वहीं किसानों को नोटिस देने की बात भी कही जा रही है। इस विषय पर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने मंगलवार को आईएएनएस से बात की।
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने कहा, "वक्फ बोर्ड ने लातूर के किसानों को नोटिस जारी है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। वक्फ बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही उनकी जमीनों पर हमने अभी तक कोई क्लेम किया है। वक्फ ट्रिब्यूनल कोर्ट है, जहां पर किसी व्यक्ति ने दावा किया था और मेरे हिसाब से कोर्ट ने इसको लेकर उनको नोटिस दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमको भी इस विषय पर मीडिया के माध्यम से पता चला है। हमारी टीम जाएगी और वहां पर पता करेगी। इसको लेकर गठन की गई टीम में लातूर जिले के वक्फ अधिकारी और हमारे मुख्यालय के सुपरिटेंडेंट शामिल हैं।"
उन्होंने बताया कि इस विषय पर जांच के लिए टीम जल्द जाने वाली है और दो-तीन दिनों में यह पूरा जाएगा। जांच के बाद ही इसपर कुछ कहना सही होगा।
बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ ट्रिब्यूनल ने अपना बताया है। इसे लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ ट्रिब्यूनल के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है। संभाजीनगर के वक्फ ने अहमदपुर में 103 किसानों की 300 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर दावा ठोका है। किसानों को नोटिस भेजकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया है।
किसानों की जमीन पर दावों के बाद महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 6:25 PM IST