मानवीय रुचि: उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान संतों पर हुआ अत्याचार रवि राणा

उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान संतों पर हुआ अत्याचार  रवि राणा
महाराष्ट्र की बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने पर नवनीत राणा को जेल में डाला। उनकी सरकार के दौरान संतों पर अत्याचार हुआ। आज हिन्दू उनको याद आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हिंदुत्व के विचारों को मजबूत करने वाले लोग हैं। वह मंदिरों को बनाने का काम करेंगे, तोड़ने का काम नहीं करेंगे। हिंदुओं को उन दोनों पर विश्वास है।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की 36 महीने की जब सरकार थी, उनके कार्यकाल में हिंदुओं पर जो अत्याचार हुए, उसे पूरे देश ने देखा है। एक महिला सांसद को जेल में डाला गया था, एक विधायक को जेल में डाला गया। वह पूरे देश ने देखा हुआ है। हनुमान चालीसा का जो विरोध हुआ पूरे देश ने देखा हुआ है। हिन्दू यहां पर पूरी मजबूती से खड़ा है और सुरक्षित है।

उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे को हिंदुओं की राजनीति के लिए याद आई है। महाराष्ट्र के हिन्दुओं ने उनको जगह दिखा दी है, तब उन्हें हिन्दू याद आ रहा है। हिंदुत्व के विचारों की सरकार महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए पूरा जीवन लगा दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Dec 2024 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story