राजनीति: सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' की तरफ से फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च

सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ की तरफ से फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च
एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' के सदस्‍यों ने फतेहाबाद से ट्रैक्टर मार्च निकालकर लघु सचिवालय घेरने और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।

फतेहाबाद, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' के सदस्‍यों ने फतेहाबाद से ट्रैक्टर मार्च निकालकर लघु सचिवालय घेरने और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।

किसान यूनियन की कॉल के बाद सोमवार को फतेहाबाद में 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' की तरफ से शहर भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान फतेहाबाद के शहर से होकर गुजरे और उसके बाद लघु सचिवालय के समक्ष डेरा डाला। हालांकि पुलिस ने लघु सचिवालय का गेट बंद कर दिया, इसके बाद किसान वहां प्रवेश नहीं कर पाए।

आईएएनएस से बात करते हुए 'भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ' के प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि किसान यूनियन की कॉल के बाद सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। फतेहाबाद में भी सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के अनशन को 20 से अधिक दिन हो गए हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार उनको सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने बताया, किसान यूनियन की तरफ से जो भी कहा जाएगा, वो उसका समर्थन करेंगे। सरकार की तरफ से किसानों से बात नहीं करने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा सरकार इसको सिर्फ पंजाब का आंदोलन बता रही है, लेकिन प्रदर्शन में हरियाणा समेत सभी अन्य राज्यों के किसान शामिल हैं। उन्होंने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करने की भी चेतावनी दी।

किसान नेता छैलू राम ने बताया, सरकार किसानों को अनदेखी कर रही है। सो रही सरकार को जगाने और अन्य किसानों को जागरूक करने के लिए हमने रैली निकाली है। उन्होंने कहा, हम एमएसपी लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए हमारी जान भी चली जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2024 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story