राजनीति: आशीष पटेल पर लगाए गए आरोपों का कोई मतलब नहीं नरेंद्र कश्यप

आशीष पटेल पर लगाए गए आरोपों का कोई मतलब नहीं  नरेंद्र कश्यप
अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वे लखनऊ में चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गईं। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वे लखनऊ में चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गईं। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है।

नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि आशीष पटेल वरिष्ठ नेता हैं और कैबिनेट मंत्री हैं। उन पर जो आरोप लगे हैं, उनका कोई मतलब नहीं है।

संभल की घटना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल की घटना को लेकर सभी चीजें स्पष्ट हो गई हैं। संभल में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं और गिरफ्तारियां भी की गई हैं। कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने और लोगों ने अशांति फैलाने की कोशिश की, तो पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से घटनाओं को रोकने का काम किया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 46 साल बाद किसी मंदिर की मूर्ति मिल रही हैं, तो खुशी की बात है। लोगों को अपनी आस्था को व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वे लखनऊ में चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गईं। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए कथित घोटालों पर सरकार से जवाबदेही की मांग की। साथ ही कहा कि पिछड़े वर्गों के भविष्य के साथ सौदेबाजी की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Dec 2024 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story