राजनीति: कांग्रेस की बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की मजबूरी बन गई अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस पर पार्टी निशाना साधा है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध करती रही है।
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि नेहरू जी, गांधी परिवार और कांग्रेस की अंबेडकर विरोध सोच है। बाबा साहेब अंबेडकर की सोच थी कि एससी, एसटी, ओबीसी को आगे लाना है, उनको उनका हक दिलाना है लेकिन कांग्रेस उसका लगातार विरोध करती रही है। उनकी एक नहीं, चार-चार पीढ़ियों ने विरोध किया है। चाहें वो पंडित जवाहरलाल नेहरू हों, इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों या अब राहुल गांधी हों।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर यहां तक बयान दे दिया कि कैसे आरक्षण को खत्म करने की सोच है। नेहरू जी अंबेडकर जी को हराने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए खुद पहुंचे थे, आज उन्हीं की चौथी पीढ़ी को अंबेडकर जी की फोटो लेकर उतरना पड़ा, क्योंकि अमित शाह ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने का काम किया है। उन्होंने उनकी सच्चाई को सामने लाने का काम किया है कि कैसे कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी की विरोधी रही है।
इसके अलावा भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियां क्रमश: चाहें नेहरू जी, इंदिरा गांधी या राजीव गांधी हों, तीनों की सरकारों में भी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया। जबकि उन्होंने खुद भारत रत्न ले लिया था। ये हमेशा बाबा साहेब के विरोधी रहे। वे बाबा साहेब को नीचा दिखाने का काम करते रहे, उन्हें प्रताड़ित करते रहे, उनको चुनाव हरवाते गए।
बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हाथ में लेकर उतरने की आज उनकी मजबूरी बन गई है क्योंकि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हुआ है। कांग्रेस की एससी, एसटी, ओबीसी सोच को बेनकाब किया है। कांग्रेस की अंबेडकर जी के प्रति जो घृणा थी वो भी जग जाहिर हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Dec 2024 5:41 PM IST